कोरबा। एनटीपीसी के सीएसआर की राशि को लेकर पीडब्ल्यूडी के बीच तकरार शुरू हो गई है। एनटीपीसी के ईडी ने रविवार कों पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि बिना वर्क आर्डर के राशि हम नही देंगे। उन्होंने कहा वर्कआर्डर लेकर आइए और रकम ले जाइए। वही पीडब्लूडी के अधिकारी की माने तो वर्कआर्डर तो 23 फरवरी को हो चुका है लेकिन रकम न मिलने की वजह से काम शुरू नही हो सका हैं।
बता दें कि दर्री- गोपालपुर सड़क मार्ग की जर्जर अवस्था ने आम लोगों को हलाकान कर दिया। दर्री से गोपालपुर तक सड़क का नए सिरे से निर्माण के लिए भूमिपूजन भी हो चुका है, और वर्क आर्डर जारी हो चुका है। सीएसआर से बनने वाली इस सड़क में अब रकम का रोड़ा है। वर्कआर्डर के लगभग एक माह बाद भी एनटीपीसी के द्वारा रकम न देने से सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। वही एनटीपीसी कोरबा के कार्यपालक निदेशक बिश्वरुप बसु ने जिला प्रशसान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दर्री- गोपालपुर सड़क के लिए 26 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह राशि जारी करने प्रबंधन वचनबद्ध है, लेकिन प्रबंधन तक वर्क आर्डर नहीं पहुंचा है।वर्क आर्डर मिलते ही 40 प्रतिशत की पहली किश्त जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 40 प्रतिशत एवं कार्य के अंत में 20 फीसदी की शेष राशि जारी की जाएगी। रविवार को श्री बसु कोरबा प्रेस क्लब में मीडियो से चर्चा कर रहे थे।एनटीपीसी के ईडी की बात से यह जाहिर होता है कि प्रशासन यहां पर उदासीन बना हुआ है, जबकि मामल असल मे उलटा है पब्लिक का ध्यान भटकाने के लिए बयान देकर बचने का प्रयास है।