नई दिल्ली। Delhi Liquor Case: में आरोपी बनाए गए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज (21 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। सिसोदिया 22 मार्च तक ईडी की हिरासत में हैं। उन्हें को सोमवार को अदालत के सामने पेश किया गया था, जहां उनकी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। सिसोदिया अब 3 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे।
कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि ईडी ने किसी क्राइम का जिक्र नहीं किया है। जब सिसोदिया से सीबीआई मामले की पूछताछ कर रही है तो ईडी को पूछताछ करने की क्या जरूरत है।
वकील ने कोर्ट में कहा कि पिछले 7 दिनों की कस्टडी में उनसे रोजाना सिर्फ आधा घंटे तक ही पूछताछ हुई है। सिर्फ एक दिन ही उनसे देर रात तक पूछताछ की गई थी।
सिसोदिया ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के बुलाए जाने पर वह जांच में शामिल हो गए। इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।