DEO के कार्यप्रणाली से नाराज पालको ने निकाला शव यात्रा

कोरबा।निजी स्कूल संचालकों को संरक्षण देने व शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली का विरोध करते हुए विभिन्न निजी स्कूलों के पालकों ने सांकेतिक शव यात्रा निकाली। लायंस चौक से कोरबा रेलवे क्रासिंग तक निकाली गई शव यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया। सभी पालकों ने निजी स्कूलों को सरकारी संरक्षण के खिलाफ आवाज बुलंद किया। पालक संघ ने एकमत से निर्णय लिया कि नियमानुसार आनलाइन क्लास की फीस तय होने तक सीबीएसई स्कूलों की फीस जमा नहीं करेंगे। सीबीएसई स्कूलों के अवैधानिक फीस वसूली के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए न्यायालय में परिवाद पेश किया जाएगा। आज के विरोध प्रदर्शन में पालक संघ के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, संयोजक रवि सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष सरवर खान, भरत रोहरा, मनीषा अग्रवाल, सचिव दीपक साहू, सहसचिव रुपा मित्रा, निर्मला शर्मा, मोहन सोनी, राकेश चौहान कोषाध्यक्ष नूर आरबी, सत्या जयसवाल, नरेश श्रीवास, एजाज मेमन, मनीराम जांगड़े, रामशंकर साहू, श्रीराम श्रीवास, ईश्वर राव, अशोक यादव, अजय सिंह, प्रमिला सागर, शोभा यादव, संदीप मित्तल, राजा गुप्ता, सिमरन कौर, रमेश पांडेय, आदि उपस्थित रहे।