Diesel-Petrol Rate Today: आधी रात रायपुर में सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, देखें अपने जिलों की भाव

0
80

रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को महंगाई से राहत देने का लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार ने आज छत्तीसगढ़ में डीजल- और पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर दी है। जारी नई कीमत आज देर रात से लागू कर दिए गए हैं। हालांकि आज राष्ट्रीय स्तर पर इंधन के भाव स्थिर हैं।

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य कई जिलों में आज से डीजल पेट्रोल सस्ता हो गया है। मोदी सरकार ने बीते दिनों आम जनता को बड़ी सौगात देते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती कर दी थी। वहीं, पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानि 21 फरवरी के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दी है।