कोरबा। डीपीएस एनटीपीसी में सोमवार को समर कैम्प का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सतीश शर्मा ने कहा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर कैम्प जरूरी है। उन्होंने स्कूली छात्रों को हर विधा में पारंगत होने की बात कही।
बात दें कि एनटीपीसी में संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ आत्मरक्षा और खेल कूद में पारंगत कराने के लिए समय समय पर कैम्प का आयोजन करते है। इस कड़ी में सोमवार को डीपीएस के प्राचार्य ने समर कैंप का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि समर कैंप विद्यार्थियों के बहुमुखी ब्यक्तित्व व सर्वांगीण विकास में उपयोगी सिद्ध होगा। यह कैम्प पूरी तरह से नि: शुल्क है। इसमें विद्यार्थियों को शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ खेल शिक्षक सुधीन दास, संगीत शिक्षक व अन्य पारंगत ट्रेनरों के द्वारा क्रिकेट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन ,ताईकांडों , शास्त्रीय गायन व संगीत की ट्रेनिंग सुबह 7.30 से 9 बजे तक दी जाएगी। इस कैम्प में 150 से अधिक छात्र छात्रएं भाग ले रहे है।समर कैम्प 15 मई तक सुचारू रूप से संचलित रहेगा।