जम्मू। Earthquake tremors: हिमालयन राज्य जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में रविवार तड़के कम तीव्रता के दो भूकंप आए। केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख में भी शनिवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार का नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है।
Earthquake tremors: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि डोडा में तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर 32.96 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.79 डिग्री पूर्व देशांतर में 11 किलोमीटर की गहराई में पहला भूकंप आया।
Earthquake tremors: भूकंपीय गतिविधियों पर नजर रखने वाली नोडल सरकारी एजेंसी ने बताया कि दूसरी बार भूकंप के झटके तड़के पांच बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए, जिसका केंद्र 33.01 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.78 डिग्री पूर्व देशांतर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
अधिकारियों के मुताबिक, पहली बार भूकंप आने पर लोग नींद से उठ गए और अपने घरों के बाहर की ओर भागे। डोडा में पिछले छह दिन में 10 बार विभिन्न तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले में 13 जून को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे घरों सहित दर्जनों इमारतों में दरारें पड़ गई थीं।