ED ने कितने की संपत्ति जब्त की..आंकड़ों में देश के कई रईस के पास नही है इतनी संपत्ति…

0
161

दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद काले धन रखने वालों पर जांच एजेंसियों ने जमकर शिकंजा कसा है. ईडी समेत अन्य एजेंसियों ने पिछले 9 साल में टैक्स चोरी करने वालों पर जमकर एक्शन लिया है. ईडी का सिर्फ कारोबारियों ही नहीं बल्कि नेताओं और उनके करीबियों पर भी चाबुक चला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कितने रुपये की संपत्ति जब्त की है. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं.

सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि ईडी ने 2014 से अब तक 1.16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई को अस्थायी रूप से कुर्क किया है. दरअसल यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि देश के कई रईसों के पास भी इतनी संपत्ति नहीं होगी.

दरअसल बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने यह सवाल पूछा था, जिसके जवाब में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि ईडी ने एक जनवरी 2019 से अब तक चार लोगों को भारत प्रत्यर्पित किया है और अदालतों ने तीन और लोगों के प्रत्यर्पण का आदेश जारी किया है.

मंत्री ने कहा कि एक जनवरी 2014 से 31 अक्टूबर 2023 की अवधि के दौरान ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए), 2002 के तहत 1,16,792 करोड़ रुपये की अपराध से कमाई राशि अस्थायी रूप से कुर्क की और 16,637.21 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की.

उन्होंने कहा, इसके अलावा, भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम, 2018 के तहत 16,740.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है और इसके तहत 15,038.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले चार साल (एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2023) के दौरान राजस्व विभाग के तहत ईडी ने पीएमएलए के तहत 69,045.89 करोड़ रुपये की अपराध से कमाई राशि अनंतिम रूप से कुर्क की है.