Election: BJP ने पोस्टर के जरिए ‘आप’ पर किया कटाक्ष, कहा – AAP में सब बिकता है, यूज़र्स ने ली चुटकी

200

दिल्ली। नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) का बिगुल बजते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) एक्टिव हो गयी है। इस बीच आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया जा रहा है। जिसको लेकर बीजेपी दिल्ली (BJP Delhi) ने एक पोस्टर (Poster) शेयर कर “आप” पर हमला बोला। जिस पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी खूब चुटकी ली है।

दिल्ली बीजेपी ने शेयर किया ऐसा पोस्टर

दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की कार्टूननुमा फोटो लगाई है और पोस्टर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट की तरह बनाया है। जिसके साथ लिखा गया,”जनता को सब दिखता है, AAP में सब बिकता है।” दिल्ली बीजेपी द्वारा शेयर किये पोस्टर पर कुछ लोग चुटकी ले रहे हैं तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने बीजेपी पर ताना मारा है।

लोगों ने यूं ले चुटकी

रोहित नाम के एक ट्विटर यूज़र ने बीजेपी पर कटाक्ष कर लिखा,”बीजेपी एमसीडी चुनाव (BJP MCD Election) में अपने काम पर वोट क्यों नहीं मांग रही? कोई तो एक काम किया होता है जिसके नाम पर वोट मांग लेते। पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा करके पूरी बेशर्मी के साथ दोबारा वोट कैसे मांग सकते हो तुम लोग।” तरुण गौर नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – मुझे ये जान के खुशी है पार्टी इतनी आगे बढ़ गयी है, उसकी टिकट की डिमांड इतनी ज्यादा है, लोग 90 लाख तक देने को तैयार हैंl l फिर भी टिकट नहीं मिल रहा है… क्या जिसको अभी तक टिकट मिला हैl उन लोगो ने ऐसा आरोप लगाया है? बीजेपी ये नौटकी करना बंद करेl

सुमन त्रिपाठी नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं कि जब लाखों-करोड़ों में खरीदेंगे चुनावी टिकट तो कैसा होगा उनका विचार, आपके जेब से निकाल लिए जाएंगे पैसे और आप देखते ही रह जाएंगे। जावेद नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – आप लोग बेकार में कोशिश कर रहे हो, दिल्ली की जनता का रुख आम आदमी पार्टी की तरफ है। कृपया अपना पूरा ध्यान गुजरात पर लगाए, नहीं तो कहीं के नहीं रह जाओगे आप लोग। अनामिका नाम की एक एक यूज़र ने कमेंट किया कि लो अब टिकट भी बेचने लगे हैं, कोई धंधा तो छोड़ दो आप लोग। रविंद्र नाम के एक यूजर लिखते हैं,”ईमानदारी के नाम पार्टी बनाने वाले, अब क्या – क्या कर रहे हैं। इनका ड्रामा ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि 21 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें आप विधायक गुलाब सिंह यादव (AAP MLA Gulab Sigh Yadav) से कुछ लोग हाथापाई कर रहे हैं। बीजेपी (BJP) ने इस वीडियो को शेयर कर दावा किया कि आप कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पैसे के बदले टिकट देने का आरोप लगाते हुए विधायक से हाथापाई की है।