रायपुरः पूर्व सीएम रमन सिंह मंगलवार को दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। दिल्ली दौरे पर जाने से पहले रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात होगी। लंबे अंतराल के बाद दिल्ली जाना हो रहा है, संगठन के मामलों पर चर्चा होगी। इस दौरान उन्होंने राजधानी में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटना पर कहा कि गृहमंत्रीजी जनता से इसके रोकथाम का उपाय पूछ रहे हैं, यह काफी मासूमियत की बात है। बढ़ते अपराध की जिम्मेदारी गृहमंत्री की है, उन्हें इसकी चिंता करनी चाहिए। यहां से लेकर बस्तर तक स्थिति हाथ से निकलती जा रही है। उन्होंने स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर कहा कि पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने जो जनता से वादा किया था उसे पूरा करें। लेकिन वे केंद्र सरकार के वादे याद दिलाने में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता से जो उन्होंने वादा किया है, उसे तो निभा लें। इससे पहले पूर्व सीएम रमन सिंह ने शराब की रिकॉर्ड बिक्री को लेकर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस के लाइक को लेकर कहा कि पूरा प्रदेश सहमत है, कुछ कांग्रेसियों की अंतरात्मा की आवाज भी सामने आई है। कांग्रेस में ऐसे भी लोग हैं जो सही बात डंके की चोट पर बोलते हैं। मैं ऐसे लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। ये लोगों के मन की पीड़ा की अभिव्यक्ति है।