Heart attack: स्कूल में भाषण देने से पहले 15 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक

213

राजकोट। गुजरात में 15 साल के एक बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे पहले 9 साल के बच्चे की भी हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। घटना गुजरात के राजकोट जिले की है।

जानकारी के अनुसार गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल में स्थित स्वामी नारायण गुरुकुल में पढ़ने आया देवांश पढ़ने.लिखने के साथ.साथ कल्चरल एक्विटी में भी खासा सक्रिय रहता था। गुरू पूर्णिमा के दिन स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वह भाषण देने वाला था। लेकिन, मंच पर पहुंचने से पहले उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार का इकलौता बेटा था देवांश

देवांश की मौत के बाद उसके परिवार के साथ.साथ स्कूल और आस.पड़ोस में मातम पसरा है। देवांश के पिता का प्लास्टिक का कारोबार है। देवांश अपने परिवार का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि देवांश को गुरुपूर्णिमा पर गुरुकुल के मैदान में करीब 500 विद्यार्थियों के लिए गुरु के बारे में भाषण था। देवांश का भाषण सुबह नौ बजे था। करीब साढ़े आठ बजे दिल का दौरा पड़ा।

बता दें कि बीते कुछ दिनों में हार्ट अटैक के कारण 9 से 30 साल की उम्र वाले कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई है। हार्ट अटैक की कई घटनाएं ऐसी भी सामने आई जिसमें जिम करते.करते, डांस करते.करते, दोस्तों से बात करते.करते लोगों की मौत हो गई। हार्ट अटैक की इन घटनाओं का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसे देखकर आम लोगों का दिल दहल जाता है। अब हार्ट अटैक का जो ताजा मामला सामने आया है, उसमें मात्र 15 साल के बच्चे की मौत हो गई।