रायपुर।आय से अधिक संपत्ति रखने तथा भ्रष्टाचार के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफतार किए गए IAS समीर विश्नोई को अदालत ने 8 दिनों की रिमाण्ड में ईडी पुलिस को सौंप दिया है जहां उनसे पूछताछ होनी है. कल रायपुर की अदालत में विश्नोई को पेश किया गया था।

इधर, आइएएस विश्नोई की पत्नी प्रीति विश्नोई ने अपने पति की मदद के लिए मोर्चा संभाल लिया है. कल शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की तथा आरोप लगाया कि ईडी उनके पति को बेवजह और आधारहीन ढंग से प्रताडित कर रही है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सांत्वना दी और मदद का भरोसा दिलाया.

दूसरी ओर प्रीति विश्नोई ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर सारी आपबीती सुनाई है. उन्होंने लिखा है कि उनके देवेन्द्र नगर आफिसर्स कालोनी स्थित निवास पर ईडी के करीबन 15 20 लोग प्रातः 5.30 बजे से 6 बजे के बीच उनके आवास पहुंचे और बिना कोई जवाब दिए घर के सामान को उलट पुलट करने लगे. तभी मेरे पति पहुंच गए. उन्होंने पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नमा ऋषि वर्मा बताया और ख्ुद को ईडी से बताया. उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी करते हुए पति और मेरा मोबाइल भी जब्त कर लिया. जब हमने उनसे विधिवत एफआईआर की कापी मांगी तो उन्होंने इसके लिए बाध्य ना होने के लिए कहा और पति से तथा मुझसे दबाव डालकर कागज में हस्ताक्षर करवा लिए. और चले गए.

अगले दिन दोपहर 12 बजे फिर से मेरे निवास आए और हम दोनों को गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगे. जब मैंने दोनो बच्चों के होने की जानकारी दी तो उन्होंने अनसुना करके हम दोनें को पचपेढ़ीनाका ले गए. हमसे दबावपूर्वक कहा गया कि हम जो बोल रहे हैं, वैसा ही आपको जेडीसर और आहूजा सर को बयान देकर बताना होगा. अन्यथा जेल में सड़ा देने की धमकी दी. इतने में वहां ईडी के डायरेक्टर भी आ गए उन्होंने कहा कि अगर सहयोग नही करोगे तो झूठे मामले में फंसाकर जेल में सड़ा देंगे.

प्रीति विश्नोई ने आगे लिखा कि इससे हम दोनों अत्यंत भयभीत हो गए. उन्होंने हमें सरकारी गवाह बनने पर जोर दिया और कहा कि जो कथन हम लिख रहे हैं, वही बोलना है अन्यथा हम आपको जेल में सड़ा देंगे. इससे हम दोनों ने इंकार किया. हम दोनों को भूखा प्यासा रखा गया.

जानते चलें कि आइएएस समीर विश्नोई को ईडी ने कल गिरफतार किया है और उनसे आठ दिनों तक पूछताछ की जानी है. उनके निवास से 45 लाख रूपये, चार किलो सोना, एक हीरा और बेनामी संपत्ति के कागजात मिले हैं.

  • RO12618-2