कोरबा। रात को ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के साथ शराब ले नशे में मारपीट करने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो हो गई , पर अब तक उसकी गिरफ्तारी नही हई है। डॉक्टरों ने कार्यवाही में हो रहे ढिलाई से नाराज होकर हड़ताल में जाने का अल्टीमेटम दे दिया है।
बता दें कि ड्यूटी डॉक्टर के साथ 13 अक्टूबर को बेंदरकोना निवासी बृजलाल बघेल ने मारपीट किया था। मामले की शिकायत के बाद रामपुर चौकी ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था लेकिन अपराध दर्ज होने के 10 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है। इससे इमरजेंसी सर्विस में काम करने वाले डॉक्टरो ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी को पत्र लिखकर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए 24 अक्टूबर तक अल्टीमेटम दिया है। आरोपी की गिरफतारी न होने पर हड़ताल में जाने की बात कही है।
ये था मामला
मेडिकल काॅलेज अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड के आईसीयू में भर्ती बच्ची काे देखने नशे में धुत हाेकर पिता पहुंचा। डाॅक्टर ने उसे मना किया ताे उसने मारपीट की। अस्पताल में पदस्थ शिशु राेग विशेषज्ञ डाॅ. धरमवीर सिंह गुरुवार की रात ड्यूटी पर राउंड करते हुए नवजात शिशु वार्ड पहुंचे। उसी दाैरान बीमार बच्ची का पिता ब्रज लाल बघेल नशे की हालत में पहुंचा और बच्ची काे दिखाने की जिद करने लगा। स्टाफ ने उसे आईसीयू में दिखाने से मना किया तो वह स्टाफ के साथ गाली-गलाैच करने लगा। डाॅ. धरमवीर सिंह ने बाहर आकर उसे मना किया तो मानने के बजाए उल्टे डाॅक्टर से मारपीट करने लगा। घटना के बाद वह अस्पताल से भाग गया।
रामपुर पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप
यूं तो रामपुर पुलिस पर आरोपियों को बचाने और प्रार्थियों को धमकाने का आरोप लगते रहा है। अब डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट में भी ढिलाई बरतने का आरोप लगा है। डॉक्टरों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहा और पुलिस उसे गिरफ्तार नही कर पा रही है। मतलब साफ है संवेदनशील इस मामले में भी नजराना लेकर आरोपी को बचाने और डॉक्टरों को उलझाने का काम कर रही है। बहरहाल एसपी को लिखे पत्र के बाद आरोपी के गिरफ्तारी होने के संभावना जताई जा रही है।
डॉक्टरों के साथ बदसलूकी के बढ़ रहे मामले
हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी में काम करने वाले डॉक्टरों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए डॉक्टरों ने चिन्ता जताई है। जिस प्रकार से शराब के नशे में मरीज के परिजन हंगामा मचाते है उससे जनसेवा करने वाले डॉक्टरों का मनोबल गिर रहा है। डॉक्टरों ने एसपी को लिखे पत्र में सुरक्षा की मांग भी की है और कहा की सुरक्षा नही मिलेगी तो काम करना मुश्किल होगा।
पीडीएफ कॉपी