Income Tax विभाग ने इस बार किया अपने इतिहास का सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन: CBDT चेयरमैन

0
175

न्यूज डेस्क। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन जे बी महापात्र ने गुरुवार को बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (I-T Department) ने अपने इतिहास का सबसे अधिक टैक्स कलेक्शन दर्ज किया है। CBDT चेयरमैन ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स के कलेक्शन में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसमें एडवांस टैक्स कलेक्शन के आंकड़ों भी शामिल हैं। चालू वित्त वर्ष में एडवांस टैक्स पेमेंट में 41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

महापात्र ने कहा कि आज की तारीख तक डायरेक्ट टैक्स का नेट कलेक्शन 13.63 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में यह 48 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने कहा कि सालाना आधार पर नेट कलेक्शन 2020-21 की इसी अवधि से 48.4 प्रतिशत अधिक है। 2019-20 की तुलना में यह 42.5 प्रतिशत और 2018-19 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।