The duniayadari news.आईपीएल 2020 का रोमांच अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। कोरोना काल में यूएई में एक महीने से अधिक चले इस टूर्नामेंट के विजेता की घोषणा आज देर रात तक हो जाएगी। लीग स्टेज में अंक तालिका में शीर्ष दो पर रही मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन में चौथी बार आमने-सामने होगी। ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले आईपीएल 2020 के फाइनल के बारे में छह दिलचस्प बातें।
यह मुकाबला आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (चार ट्रॉफी जीतने वाले) और सबसे युवा कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच खेला जाएगा।
प्लेऑफ के आने के बाद आईपीएल में सिर्फ तीन बार ही ऐसा हुआ है जब अंक तालिका में शीर्ष पर रही टीम ने ट्रॉफी पर भी कब्जा किया है। इस मामले में रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने ही दो बार यह कारनामा किया है।
श्रेयस अय्यर आईपीएल फाइनल में टीम का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा कप्तान बनेंगे। वहीं रोहित शर्मा वर्तमान में आईपीएल जीतने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं। उन्होंने 2013 में मुंबई को उसका पहला आईपीएल खिताब दिलाया था।
श्रेयस अय्यर मुंबई में जन्मे ऐसे पहले क्रिकेटर होंगे जो आईपीएल के फाइनल में मुंबई के खिलाफ कप्तानी करेंगे
दिल्ली की मौजूदा टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आईपीएल की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। शिखर धवन 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद, अक्षर पटेल 2013 में मुंबई इंडियंस तो रविचंद्रन अश्विन 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।आईपीएल 2020 में दोनों ही टीमों के बीच तीन बार भिड़ंत हुई है। इसमें तीनों बार मुंबई ने दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में हराया है।