IPL 2022:  कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई से लिया पिछले फाइनल की हार का बदला, ओपनिंग मैच में 6 विकेट से हराया

0
176

मुंबई। IPL 2022 CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल के 15वें सीजन का पहला मुकाबला शनिवार 26 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर सीजन में अपनी विजयी शुरुआत की।

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को 5 विकेट पर 131 रन पर रोक दिया और फिर 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई से मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है।

चेन्नई से मिले 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को अजिंक्य रहाणे (44) और वेंकटेश अय्यर ने (16) ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दी।

रहाणे ने इसके बाद नितिश राणा (21) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 33 रनों की साझेदारी करके टीम को मुकाबले में बनाए रखा। हालांकि ड्वेन ब्रावो ने पहले वेंकटेश को और फिर राणा को आउट करके चेन्नई को मुकाबले में वापस लाने की कोशिश की।

वेंकटेश ने 16 गेंदों पर दो चौके, रहाणे ने 34 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का जबकि राणा ने 17 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 87 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 20) और सैम बिलिंग्स (25) ने चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 36 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।