The duniyadari news।अमेरिकी चुनावों को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। बॉलीवुड सितारों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा, अभय देओल और अली फजल सहित अन्य ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन को जीत के लिए बधाई दी। इस बीच अभिनेत्री कंगना रणौत ने भी ट्वीट कर अपनी राय रखी है।
कंगना रणौत ने जो बाइडन की जीत पर कटाक्ष किया है। हालांकि उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनी गईं भारतीय मूल की कमला हैरिस के बारे में कहा कि वे ही इस शो को आगे चलाएंगी। कंगना ने अपने ट्वीट में जो बाइडेन की तुलना आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ से की है।
कंगना लिखती हैं कि ‘गजनी बाइडेन के बारे में निश्चित नहीं हूं जिनका डाटा हर पांच मिनट में क्रैश हो जाता है। इतनी सारी दवाइयों के इंजेक्शंस जो उनमें इंजेक्ट किए गए हैं तो वे एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाएंगे। कमला हैरिस ही शो को आगे चलाएंगी। जब एक महिला उठती है तो वह दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है। इस ऐतिहासक दिन के लिए चीयर्स।‘