Kanpur Voilence: कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी गिरफ्तार, जानें कौन है हाशमी जिसने भीड़ को उकसाया

0
403

कानपुर। (Kanpur Voilence) कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी (mastermind Zafar Hayat Hashmi arrested) को लखनऊ STF ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जिस प्रकार से कानपुर में हिंसा भड़की, उस मामले में पुलिस ने जफर हयात हाशमी को जिम्मेदार ठहराया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जफर हयात हाशमी का नाम सबसे पहले रखा गया है।

0.जानें कौन है हाशमी जिसने भीड़ को उकसाया

जानकारी के अनुसार, कानपुर उपद्रव का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी पिछले कुछ सालों विभिन्न गतिविधियों में शामिल रहा है और उसने कई अवैध संपत्तियां हासिल की हैं। वह सरकारी कोटे के तहत घर में राशन की दुकान चलता है। हाशमी पर आरोप है कि उसने एक पारिवारिक मामले में अपनी बहन और मां को उकसाया था, जिसके बाद दोनों ने कानपुर डीएम ऑफिस के बाहर आग लगा ली थी और इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में भी था सक्रिय

बताया जा रहा है कि हाशमी ने ही सोशल मीडिया के जरिए भीड़ को एकत्रित किया था। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है, पहले भी कई बार लोगों को उपद्रव मचाने के लिए उकसा चुका। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वह सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान भी वह काफी सक्रिय रहा था।