RO - 12460/ 2

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पिछले कई चुनावों में पार्टी की लगातार हार के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा लगता है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने हार को ही अपनी नियती मान ली है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे जनता अब कांग्रेस (Congress) को एक विकल्प के तौर पर भी नहीं देखती है. इससे पहले कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर (Tarik Anwar) ने भी बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर आत्मचिंतन करने की बात कही थी.
बता दें कि बिहार में महागठबंधन के तहत कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इसमें से केवल 19 सीट की कांग्रेस के खाते में गये. इससे महागठबंधन को भी बड़ा झटका लगा और वह बहुमत का आंकड़ा नहीं जुटा पाई. सिब्बल ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने मान लिया है कि पराजय ही उनकी नियती बन गयी है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव केक नतीजों से भी यही लगता है कि लोग अब कांग्रेस को विकल्प के रूप में नहीं देखते हैं.
उन्होंने कहा कि गुजरात में हुए उपचुनाव में हम एक भी सीट नहीं जीत पाए. लोकसभा चुनाव में भी यही हाल था. बिहार में तो आरजेडी ही एक विकल्प था, लेकिन कांग्रेस को जो नुकसान हुआ है, उसकी समीक्षा की जानी चाहिए. मुझे नहीं पता कि कांग्रेस नेतृत्व इसे भी एक सामान्य घटना मान रही है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कांग्रेस के कई प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी. ऐसी सीटों पर कांग्रेस को 2 फीसदी वोट भी नहीं मिले हैं.
सिब्बल ने कहा कि हम जानते हैं कि सांगठनिक तौर पर क्या समस्या है. इसका समाधान भी सबको पता है. कांग्रेस पार्टी भी जानती है कि समाधान कैसे होगा, लेकिन समाधान को अपनाने से कतराते हैं. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में परिणाम और भी बुरे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी को पार्टी के संविधान के अनुसार लोकतांत्रिक बनाना होगा. अभी सीडब्ल्यूसी में केवल नामित सदस्य हैं जो समाधान अपनाना नहीं चाहते.