Karnataka: कर्नाटक में 5 करोड़ कैश, 3 किलो सोना, 68 पीस चांदी की छड़ें जब्त, ज्वैलरी शॉप मालिक हिरासत में

0
79

Karnataka Police Seize Cash:

 

बेल्लारी। Karnataka Police Seize Cash: लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से पहले सोमवार को कर्नाटक पुलिस ने बेल्लारी शहर के एक ज्वैलरी शॉप के संचालक के पास से 5.6 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है। साथ ही सोने-चांदी की छड़ें और करोड़ों की ज्वैलरी भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, कुल बरामदगी करीब 7.60 करोड़ रुपए से अधिक की है। ज्वैलरी शॉप के मालिक को हिरासत में लिया गया है।

 

Karnataka Police Seize Cash: पुलिस के मुताबिक, यह छापेमारी बेल्लारी की ब्रूस टाउन में हुई। ये पैसे और ज्वैलरी कंबली बाजार में हेमा ज्वैलरी शॉप के मालिक नरेश के घर से बरामद हुए। नरेश को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। नरेश इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया है। पुलिस को संभावित हवाला लिंक का संदेह है और कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 98 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आयकर विभाग को जांच में शामिल किया जाएगा।