बेंगलुरु। Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को आ गए। नतीजों के बाद कांग्रेस की सरकार बनना तय है। ऐसे में पार्टी की ओर से अगल सीएम कौन होगा इसके लिए रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक रखी गई है। जिसमें सीएम पद के लिए किसे उम्मीदवार बनाया जाए इस पर चर्चा होगी।

फिलहाल पूर्व सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि कांग्रेस ने बिना सीएम चेहरा के चुनाव मैदान में उतरी थी। सीएम चेहरा के चुनाव के लिए दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हलचल तेज हो गई है।

सूत्रों के अनुसार 13 मई को बेंगलुरु में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक जहां तक सीएम की पसंद का सवाल है तो तीन संभावनाएं हैं।

0.डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख के रूप में बहुत मेहनत की है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के एक साल बाद 2020 में उन्होंने पदभार संभाला था। कांग्रेस ने 28 में से सिर्फ एक सीट जीती थी और वह भी शिवकुमार के भाई डीके सुरेश थे।

कुछ महीने बाद, कांग्रेस अपने विधायकों के इस्तीफे से जरूरी उपचुनाव हार गई। उस हार के बाद दिनेश गुंडू राव ने इस्तीफा दे दिया और कुछ महीने बाद शिवकुमार ने सत्ता संभाली।

0.सिद्धारमैया

आलाकमान अपनी ओर से सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री के रूप में चुन सकती है। उनकी जन अपील और वरिष्ठता को देखते हुए यह फैसला किया जा सकता है।

0. नए चेहरों को मिल सकता है मौका

इसके अलावा ये खबर भी आ रही हैं कि अगर दोनों नेताओं में सीएम चेहरा को लेकर एक राय नहीं बन पाती है तो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पंसद से किसी नए चेहरे को सीएम बनने का मौका मिल सकता है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2