कोरबा। कोरबा के एक अजब सरकारी अस्पताल का गजब कारनामा देखने को मिल रहा है। उपचार कराने हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ा दिया गया है। एक्सपायरी डेट के ग्लूकोज की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे फोटो के बाद लोगो सरकारी अस्पताल से भरोसा उठ रहा है। हालांकि खबर प्रबंधन को मिलते ही बोतल को तुरंत बदला गया। अस्पताल प्रबंधन ने नर्सिंग सिस्टर पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले में जांच करने की बात कही है।
जिला अस्पताल को वैसे तो मेडिकल कॉलेज तमगा मिलने के बाद लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है। बाउजूद इसके कुछ बेपरवाह कर्मचारी है जो बेवजह हॉस्पिटल के छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे है। दरसअल हॉस्पिटल में एडमिट एक मरीज को एक्सपायरी डेट का ग्लूकोज चढ़ाया गया। एक्सपायरी डेट की ग्लूकोज चढ़ाने की फ़ोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में फ़ोटो वायरल होने के बाद लोग तंज कसते है कमेंट्स कर रहे है। कुछ लोगों तो यह भी कह रहे है कि सरकार कुछ भी सिस्टम सुधार दे लेकिन सरकारी अस्पताल के प्रबंधन में कोई सुधा नही होगा।
ये है मामला
मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल के सर्जिकल महिला वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज को नर्सिंग कर्मचारी ने सीजीएमएससी से आया ग्लूकोज बॉटल चढ़ाया। बोतल से करीब 20 फीसदी ग्लूकोज महिला मरीज के शरीर में गया था कि इस दौरान मरीज के परिजन की नजर उसके एक्सपायरी तिथि पर पड़ी। उससे उनके होश उड़ गए। बॉटल की एक्सपायरी तिथि करीब 3 माह पहले की थी। इस तरह एक्सपायरी होने की जानकारी उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को दी। आनन-फानन में नर्सिंग स्टाफ ने बॉटल को बदला। परिजन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दी।