Korba अधिवक्ता संघ चुनाव: अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद..मतगणना कल सोमवार को…

0
59

कोरबा। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 11 पदों के पदाधिकारियों को चुनने न्यायालय परिसर में मतदान संपन्न हुआ। सोमवार को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएगा। न्यायालय में तारीख से लगातार खेलने वाले अधिवक्तागण अब अपने अधिकारों, सम्मान की रक्षा करने के लिए अपने प्रतिनिधियों के चुनाव की तारीख बीतने के बाद अब अंतिम निर्णय के तारीख की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत 11 पदों के पदाधिकारियों को चुनने शुक्रवार सुबह 08 बजे से ही कोर्ट परिसर में मतदान की प्रक्रिया जारी रही। मतदान करने अधिवक्ताओं में भारी उत्साह रहा। एक-एक करके अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

संघ में कुल 771 पंजीकृत अधिवक्ता मतदाताओं में से 717 अधिवक्ताओं ने वोट डाला। संघ के पदाधिकारी बनने चुनाव मैदान में उतरे 35 अधिवक्ता प्रत्याशियों के भाग्य का निर्णय मतपेटी में बंद हो गया। सोमवार को मतगणना के बाद परिणाम सामने आएगा।

अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव समेत अन्य पदों पर कांटे की टक्कर होने से मुकाबला काफी रोचक हो गया था। अध्यक्ष पद के लिए सुधीर निगम, गणेश कुलदीप, अब्दुल रहमान, धनेश सिंह खड़े हुए हैं तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए बद्री प्रसाद मोदी, अनिष कुमार सक्सेना, संदीप प्रजापति, नरेश साहू हैं। उपाध्यक्ष कनिष्ठ (महिला) के लिए राजेश्वरी राठौर, शिवकुमारी कंवर, उत्तरा राठौर हैं। सचिव पद के लिए नूतन सिंह ठाकुर, प्रशांत कुमार धुर्य, रघुनन्दन सिंह ठाकुर , सुनील यादव हैं, इसके अतिरिक्त  सहसचिव पद के लिए बालक राम बरेठ, नंद किशोर पासवान, राजू कुमार देवांगन, सौरभ अग्रवाल मैदान में हैं.कोषाध्यक्ष पद के लिए अमर नाथ कौशिक और सुनील कुमार सोनवानी हैं। ग्रंथालय सचिव पद के लिए कमलेश कुमार श्रीवास, क्रांति कुमार श्रीवास, राजकुमार यादव हैं। सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव पद के लिए लक्ष्मण प्रसाद पटेल, सुरेश कुमार महंत हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 09 प्रत्याशी अब्दुल नफीस खान, छतराम साहू, ज्योति वर्मा, खेम लाल किशोर, प्रवीण कुमार राठौर, रामेश्वर सिंह कंवर, रीता पुलस्ते, रोमेश सिंह ठाकुर, शिल्पा दांडेकर चन्ने अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इस तरह वोट डालने प्रेरित करते रहे प्रत्याशी व समर्थक

मतदान के दौरान प्रचार-प्रसार का सिर चढ़कर बोलता रहा। जहां एक ओर समर्थक अपने प्रत्याशी के विजयी होने के नारे लगाते नजर आए। वहीं दूसरी ओर गेट से लेकर वोटिंग बूथ तक लाइन में लगे प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक पर्चे बांटते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने प्रेरित कर रहे थे। यह स्थिति अंतिम समय तक निर्मित रही। सुबह 8:00 बजे से ही सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कोर्ट परिसर में पहुंच चुके थे। सभी ने गेट से लेकर वोटिंग बूथ तक अपने-अपने लोगों को प्रचार के पर्चे देकर खड़ा कर रखा था।