Korba : अब सरकारी स्कूलों में भी करियर काउंसलिंग, हाई व हायर सेकेंडरी के एक-एक शिक्षक बनेंगे बच्चों के काउंसलर

0
172

कोरबा। निजी स्कूलों की तरह अब सरकारी स्कूल के बच्चों को भी करियर काउंसिलिंग की सुविधा मिल सकेगी। प्रत्येक हाई व हायर सेकेंडरी स्कूल में एक-एक शिक्षक काउंसलर की भूमिका निभाएगा। इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिले के दो प्राचार्यों ने राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है जो मास्टर ट्रेनर के रूप में कोरबा के शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

हाई स्कूल आते-आते बच्चे यह सपना देखने लगते हैं कि उन्हें भविष्य में क्या बनना है। पर ज्यादातर को अपने पसंदीदा कॅरियर के लिए क्या करें, यह पता नहीं होता। देखते ही देखते दो साल गुजर जाते हैं और हाईस्कूल के बाद 11वीं में अपने उस चुनिंदा कॅरियर के लिए विषय-संकाय चयन का नाजुक वक्त आ जाता है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए शासन ने बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण जुगत जुटाई है। इसके तहत हाई व हायर सेकेंडरी समेत अब प्रत्येक शासकीय स्कूल में एक शिक्षक करियर काउंसलिंग का अहम दायित्व निभाएंगे। कक्षा 9वीं में आते ही वे स्कूल के प्रत्येक बच्चे से जानेंगे कि उसकी रूचि किस क्षेत्र में है और उसके अनुरूप क्षमता का आंकलन कर उसे उसके लक्ष्य व सुनहरे भविष्य की ओर सधे हुए कदमों से आगे बढ़ने में तकनीकी मदद प्रदान करेंगे।
इस व्यवस्था के तहत जिले के प्रत्येक शासकीय हाई स्कूल और प्रत्येक हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ एक-एक शिक्षक को विशेष प्रशिक्षण प्रदान कर तैयार किया जाएगा। उन्हें कॅरियर काउंसलिंग के लिए आवश्यक तकनीकी बातों से रूबरू कराते हुए बच्चों को भली-भांति मार्गदर्शन प्रदान करने की विधि बताई जाएगी। इस तरह वे अपने ही स्कूल में रहते हुए कक्षा 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के हर बच्चे की नियमित रूप से कॅरियर काउंसिलिंग देंगे और बच्चों को उनकी रुचि व क्षमता के अनुसार कॅरियर का सही चुनाव और सही दिशा में आगे बढ़ने मदद करेंगे। छत्तीसगढ़ में स्कूली छात्र छात्राओं के लिए उजियारा युवा कॅरियर मार्गदर्शन व परामर्श कार्यक्रम  लांच किया जा रहा है। समग्र शिक्षा व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों से इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से चयनित मास्टर ट्रेनर्स का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण होटल महेंद्र रायपुर में हुआ। इस प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा के सहायक संचालक अजय पिल्लई, समग्र शिक्षा की राज्य कार्यक्रम अधिकारी मुक्ति बैस, विक्रमशिला फाउंडेशन कोलकाता से शोमा चौधरी, प्रशिक्षण अधिकारी रंजू व सोफिया परवीन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

डॉ फरहाना अली व कामता जायसवाल कोरबा के मास्टर ट्रेनर

 

कटघोरा विकासखंड अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी की प्राचार्य डॉ फरहाना अली व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के प्रभारी प्राचार्य कामता जायसवाल को उजियारा युवा कैरियर व परामर्श कार्यशाला में प्रशिक्षण के बाद कोरबा के मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी मिली है। उन्होंने इस प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभाई। राज्य स्तर के चार दिवसीय प्रशिक्षण में युवाओं के बेहतर कॅरियर, उपलब्ध संसाधन, पाठ्यक्रम की उपयोगिता, पाठ्यक्रम की समयावधि, शुल्क, संभावित वेतन, मानदेय के लाभ, ग्रामीण स्तर पर आ रही समस्याओं और चुनौतियों के निपटारे हेतु रणनीति बनाने व शिक्षक द्वारा परामर्शदाता के रूप में बालक पालक की मध्यस्थता करने सभी आवश्यक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

यूनिसेफ व समग्र शिक्षा की संयुक्त पहल

प्रदेश के प्रत्येक हाई व हायर सेकेण्डरी स्कूल में एक-एक शिक्षक कॅरियर काउंसिलिंग के लिए प्रशिक्षित होंगे जो बच्चों को रुचि के अनुसार कॅरियर  चुनाव में मदद करेंगे। यूनिसेफ व समग्र शिक्षा द्वारा इसके लिए सभी 33 जिलों से 66 शिक्षकों के लिए उजियारा युवा कैरियर व परामर्श कार्यशाला रायपुर में आयोजित की गई। स्कूल एजुकेशन सेक्रेटरी डॉ.एस. भारतीदासन, समग्र शिक्षा एमडी इफ्फत आरा,अतिरिक्त प्रबंध निदेशक  समग्र शिक्षा के सी कबरा ने इस प्रोग्राम की लांचिंग की। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि प्रत्येक गतिविधि में समूहवार प्रस्तुति में जिले ने राज्य में बेहतर प्रदर्शन किया।

*बनाया कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का रोड मैप*
अंतिम दिवस में बिलासपुर संभाग के प्रतिभागी मास्टर ट्रेनर ने उजियारा अंतर्गत स्कूलों में कॅरियर मेला  के लिए प्लान बनाकर दिया। इसमें वर्ष भर चलने वाले कॅरियर प्रोग्राम का रोड मैप व रूट चार्ट तैयार किया गया। जिसमें जांजगीर-चांपा से दीपक यादव, राघवेन्द्र शर्मा, कोरबा जिले से प्राचार्य डॉ. फरहाना अली, कामता प्रसाद जायसवाल, सक्ती जिले से  कमलादपि गबेल,आईएस राठिया, बिलासपुर जिले से स्वर्णलता पात्रे, सकर्षण पाल रायगढ़ से अनुपमा तिवारी,जीपीएम जिले से विमल कुमार रोहणी,सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से क्षीरसागर दीवान ने प्लान तैयार किया।