Korba : आत्मानंद इंग्लिश स्कूलों के शैक्षिक पदों पर अर्जी देने वाले पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी, दावा-आपत्ति पेश करने पांच दिन का वक्त

0
254

0 संविधा भर्ती के लिए मांगे गए थे आवेदन, 12 जून तक प्रस्तुत की जा सकेगी दावा-आपत्तियां

कोरबा। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत पूरी करने आवेदन जारी किए गए थे। संविदा आधार पर शिक्षकीय कार्य करने इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन प्रस्तुत किए थे। उनका आंकलन करने के बाद विभाग की ओर से पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। किसी प्रकार की असंतुष्टि हो तो संबंधित अभ्यर्थियों को दावा-आपत्ति पेश करने पांच दिन का वक्त दिया गया है। अभ्यर्थी 12 जून तक स्वयं उपस्थित होकर संबंधित दस्तावेजों के साथ दावा-आपत्ति पेश कर सकेंगे।

कार्यालय कलेक्टर व अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल जिला कोरबा संचालन प्रबंध समिति कोरबा से जारी दिशा-निर्देश व निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जिले में संचालित विभिन्न स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल जिला कोरबा के लिए स्वीकृत विभिन्न शैक्षिक पदों पर संविदा भर्ती हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। संविदा पर भर्ती हेतु प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। यह सूची कोरबा जिले की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस सूची में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति होने पर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरबा के कक्ष क्रमांक-7 में 12 जून तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित समय उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। दावा आपत्ति प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में समस्त जवाबदारी अभ्यर्थी की होगी। समस्त अपात्र अभ्यर्थियों के अपात्रता के कारण संबंधित कॉलम में से किसी एक सरल क्रमांक अथवा एक से अधिक सरल क्रमांक का उल्लेख है उक्त उल्लेखित अपात्रता संबंधित सरल क्रमांकों भी दिया गया है।

इन बिंदुओं के आधार पर अपात्र किए गए अभ्यर्थी

 

इनमें पहला आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी नहीं है। दूसरा अध्ययन का माध्यम अंग्रेजी नहीं है। तीसरा आवेदित पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नही हैं। चौथा यह कि आवेदित पद के लिए निर्धारित व्यावसायिक योग्यता नहीं है। पांचवा अभ्यर्थियों की आयु विज्ञापन में निर्धारित आयु सीमा से कम या अधिक है। छठवां न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से कम है। सातवां अपूर्ण, त्रुटिपूर्ण आवेदन अथवा अभ्यर्थियों द्वारा आवेदित पद व विद्यालय का नाम उल्लेख नहीं है। आठवां परीक्षा परिणाम में त्रुटिपूर्ण प्रतिशत। नौवा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) उत्तीण नहीं है।

अंतिम मेरिट सूची प्रमाण पत्रों के सत्यापन व साक्षात्कार के बाद

इनके साथ में अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सलाह दी गई है कि केवल ऐसी सारभूत प्रकार की दावा आपत्ति जिससे चयन पर प्रभाव पड़ता हो जैसे अपात्रता के उपरोक्त बिन्दुओं, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रतिशत में सुधार संबंधी बिन्दुओं पर समूचित दस्तावेजों के साथ ही आवेदन करें। यह सूची समस्त आॅनलाइन प्राप्त आवेदनों का प्रकाशन मात्र है। केवल आवेदन कर देने मात्र से ही अभ्यर्थी आवेदित पद पर चयन हेतु पात्र नहीं हो जाता। अंतिम चयन व पदस्थापना वास्तविक प्रमाण पत्रों के सत्यापन व साक्षात्कार पश्चात तैयार अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।