Korba: कलेक्टर का निर्देश… कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर एटीएम का होगा पुनः संचालन…

0
373

कोरबा। जनचौपाल में मिली शिकायत पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुये कलेक्टोरेट परिसर के गेट में बंद पड़े एटीएम को पुनः शुरू कराने का निर्देश दिया है।

बता दें कि आज कलेक्टर जनदर्शन में एक आवेदक द्वारा बताया गया कि पूर्व में खाताधारकों की सहूलियत के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर गेट में भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लगाया गया था। विगत कुछ माह से एटीएम की सेवाएं बन्द कर दी गई है।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने इसे खाताधारकों के लिये आवश्यक और आवेदक की मांग को वाजिब बताते हुए लीड बैंक अधिकारी को निर्देशित किया कि बन्द एटीएम का संचालन पुनः प्रारंभ की जाए।