कोरबा। सिविल लाइन थाना के अंतर्गत आने वाले कुमार पेट्रोल पंप में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक बाइक में किक मार रहा था और उसमें आग लग गई। जिसके बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सूझबूझ से जलती बाइक पर सीजफायर से आग बुझाई। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझ गई और कोई हादसा घटित नहीं हुआ।

घटना निहारिका स्थित कुमार पेट्रोल पंप की है जंहा पेट्रोल डलवाने आये एक युवक की बाइक में किक मारते ही आग की लपटें उठने लगी। जिसके बाद वह बाइक छोड़कर दूर भाग गया। इसी बीच नजारा देख रहे लोगों ने सुरक्षा पूर्वक कदम बढ़ाए और बाइक पर लगी आग को सीजफायर से बुझाई। इस आगजनी की घटना में बाइक को क्षति जरूर पहुंची है, लेकिन बाइक चालक सुरक्षित है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2