कोरबा। कोतवाली परिसर में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोतवाली एसएचओ रूपक शर्मा ने सभी गणमान्य नागरिकों को आपसी भाईचारे के साथ रंगोत्सव को मानने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि हुडदंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि रंग के त्यौहार होली को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने आज कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की। जिसमें कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वार्ड पार्षद संतोष राठौर, सुफल दास महंत, रवि चंदेल, धरम निर्मले के साथ साथ थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की। सभी वार्ड पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी शांति पूर्ण होली त्यौहार मनाने में सहयोग करने की बात कही। नगर निरीक्षक रूपक शर्मा ने होली त्यौहार के मद्देनजर असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कही है।