Korba : चावलानी पुत्र सहित चार गिरफ्तार…पढ़े क्या है मामला…

0
165

कोरबा। चवालानी पुत्र सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी रईसजादे स्नूकर गेम के बहाने हार-जीत का दांव लगा रहे थे। सभी आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

 

बता दें कि स्नूकर गेम के बहाने हार-जीत का दांव लगा रहे चार युवकों को पकड़ा गया है। साइबर सेल कोरबा एवं थाना सिविल लाइन की संयुक्त कार्यवाही में जुआ-सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध में लिप्त पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई। पकड़े गए आरोपियों में रानी रोड सिंधी कालोनी निवासी 24 साल के अनुराग सुखदेव सिंह पिता सत्य सिंह ढिल्लो, बेलाकछार निवासी 29 वर्षीय रोमेश विश्वास पिता तरूण विश्वास, एस.एस. ग्रीन कालोनी डीडीएम रोड निवासी 24 वर्षीय कार्तिक चावलानी पिता अनिल चावलानी व रामनगर दुर्गा पण्डाल में रहने वाले 18 साल के आशीष जांगड़े पिता तीरथ जांगड़े शामिल हैं।

अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण की पहल करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने ऑपरेशन सजग लॉच किया है। अपने कमांडर के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी थाना-चौकियों अंतर्गत अवैध शराब, गांजा एवं जुआ, सट्टा समेत वह तमाम कार्यवाही की जा रही है, जिससे जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके। इसी कड़ी में पुलिस टीम पूर्व में सट्टा के तीन प्रकरणों में आरोपियों पर कार्यवाही की थी। उनकी निशान देही पर सायबर सेल कोरबा एवं थाना सिविल लाईन रामपुर एक नई सूचना मिली। मुखबीर से पता चला कि टीपी नगर स्थित आयूष शर्मा के क्यू स्टिक दुकान में कुछ व्यक्ति रकम की हार-जीत का दाँव लगा रहे हैं। इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक दर्श रवीन्द्र मीना के मार्गदर्शन में घटना स्थल क्यू दुकान में दबिश दी गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बताई गई जगह पर चार युवकों को धर-दबोचा गया। यहां स्नूकर गेम में हार-जीत के दांव के बहाने जूआ का खेल चल रहा था। चारों युवको से जब पूछताछ की गई, तो उन्होंने जूआ-सट्टा खेलना स्वीकार किया। मामले में जुआ-सट्टा एक्ट के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाए जाने पर आरोपियों पर विधिवत कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने 2 नग लकड़ी का बना हुआ स्नूकर क्यू स्टीक, 21 नग विभिन्न रंगो का स्नूकर बॉल व कुल नगदी रकम 750 रूपए भी जब्त किया है।