KORBA: छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ की हुई बैठक…संयुक्त फेडरेशन के आह्वान पर डीए व गृह भाडा भत्ता की मांग का समर्थन करने बनी सहमति…

466

कोरबा। छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त फेडरेशन के आह्वान पर डीए व गृह भाडा भत्ता की मांग का समर्थन पर एक राय बनी है।

बता दें कि कटघोरा के बी आर सी भवन मे छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक कल्याण संघ कोरबा की बैठक का आयोजन किया गया बैठक मे अध्यक्ष गीतेश सिंह सचिव विजय जगत कोषाध्यक्ष दयाशंकर पैकरा तथा पांचो विकासखंड के आदिम जाति विभाग के नियमित अधीक्षक की उपस्थिति मे पिछले वर्ष के आय व्यय का विवरण दिया गया आगामी 15 अप्रैल को प्रांतीय समिति की बैठक मे भाग लेने वाले प्रतिनिधि पर सहमति बनाई गई तथा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई संयुक्त फेडरेशन के आह्वान पर 11-13 को डीए व गृह भाडा भत्ता की मांग का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे प्रांतीय सचिव हरीश कुमार राठौर विशेष उपस्थिति रही।