कोरबा।सट्टे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसने का काम कर रही है। इस कड़ी में कोतवाली पुलिस ने भी सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 09.11.022 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध जुआ,सट्टा खेलने एवम् खेलने वाले 9 व्यक्तियों के विरूद्ध 3 अलग-अलग मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।कोतवाली पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
पकड़े गये जुआरियों
01. किशोर यादव, उम्र 48 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा*
*02. गोकुल चंद्रा 39 वर्ष निवासी गिरवा घाट तुलसी नगर कोरबा*
*03. विजय निर्मलकर 25 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा*
*04. अविनाश महंत 28 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा*
*05. महेंद्र सिंह कंवर 23 वर्ष निवासी राताखार कोरबा*
*06. चिराग गुप्ता 19 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा*
*07. अनिल साहू 24 वर्ष निवासी तुलसी नगर कोरबा*
*08. मोहम्मद अहमद 32 साल निवासी सर्वमंगला रोड कोरबा