कोरबा। दमदार रिपोर्टिंग के दम पर पत्रकारिता में एक अलग पहचान बनाने वाले नई दुनिया के पत्रकार सुरेश देवांगन को बेस्ट ऑफ मंथ रिपोर्टर की उपाधि से अलंकृत कर सम्मानित गया है।उनके द्वारा नई दुनिया फरवरी में प्रकाशित छात्रावास की 42 एकड़ भूमि में बागवानी, महक रही रसोई को काफी सराहा गया है।
बता दें कि कोरबा प्रेस क्लब ने प्रतिमाह दमदार रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों का सम्मान करते हुए उन्हें बेस्ट ऑफ मंथ रिपोर्टर की उपाधि से अलंकृत किये जाने की एक नई परंपरा आरंभ हुई है। इससे पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ नया कर दिखाने की चाह रखने वालों को प्रोत्साहन मिलेगा। इसी कड़ी में माह फरवरी के लिए नई दुनिया के युवा पत्रकार सुरेश देवांगन को उत्कृष्ट समाचार संकलन के लिए बेस्ट मंथ ऑफ रिपोर्टर चुना गया। उन्हें बुधवार को प्रेस क्लब में आयोजित स्वैच्छिक रक्त दान शिविर में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव , दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रमुख मनोज शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार विजय खेत्रपाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर खोजपूर्ण पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया।