Korba: दर्री डेम में युवक ने लगाई छलांग.. राहगीरों के प्रयास के बाद भी नही बच सकी जान…

0
109

कोरबा। दर्री डेम में बीती रात एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक को बचाने राहगीर घंटो मश्क्कत करते रहे लेकिन जान नही बचा पाए। परिजनों की सूचना पर दर्री पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया है।

बता दें कि दर्री डेम में एक युवक ने बीती रात छलांग लगा दी। सूत्रों की माने तो बाइक में बैठे युवक ने डेम में उतरा और नीचे छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए पहले चुनरी का सहारा लिया गया फिर रस्सी से निकालने का प्रयास किया गया। बाउजूद इसके युवक की जान नही बच पाई।

इस सबंध में दर्री पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक के छलांग लगाने की सूचना पर गोताखोरो से युवक शव बाहर निकाल लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।