कोरबा। जिला मुख्यालय में प्रस्तावित नए ट्रांसपोर्ट के विवाद में अब आम आदमी पार्टी की इंट्री हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बरबसपुर के जमीन की रजिस्ट्री को निरस्त करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कोरबा की जनता के हितों को ध्यान में रखते नए स्थल का चयन कर नए टीपी नगर का निर्माण करने की बात कही गई है।
बता दें कि नए टीपी नगर के स्थल परिवर्तन के लिए शासन को पत्र भेजने के बाद हुए विवाद में अब आम आदमी पार्टी भी बहती गंगा में हाथ धोना चाहती है। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सूचना के विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि नए ट्रांसपोर्ट नगर को भुलसीडीह में प्रशासन ने स्थल का चयन किया है। लेकिन, इसके विपरीत अनेक आपत्तियां भी दर्ज की जा रही है। इसमें विशेषकर दो बड़े राजनैतिक दलों और उनके सहयोगियों का हस्तक्षेप देखा जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने कहा है कि, कोरबा जिले की जनता को यह पूर्ण आभास हो गया है कि उपरोक्त राजनैतिक दल और बड़े व्यापारियों द्वारा मिलकर सुनियोजित ढंग से इसे अपनी कम की हुई अधिकांश उपयोगी जमीन जहां इन्होंने अपने द्वारा प्रस्तावित नया ट्रांसपोर्ट नगर बरबसपुर में ही निर्माण की योजना षडयंत्र पूर्वक रची है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि नए ट्रांसपोर्ट नगर को बरबसपुर में बनाने के लिए जो फायदे बताए जा रहे हैं और शासन पर दबाव बनाया जा रहा है, जो मान्य हो सकते हैं, किंतु उससे पहले जो दोनों बड़े राजनैतिक दलों और उनके सहयोगियों ने कुछ वर्ष पहले जो रजिस्ट्री करवाई है, शासन को चाहिए कि पहले वे रजिस्ट्री निरस्त हो।
आप ने कहा कि, इसके लिए उनको स्वेच्छा से भी अपनी रजिस्ट्री निरस्त करवानी चाहिए अथवा सरकारी दर पर शासन को वापस कर देना चाहिए। इससे उनके कीमतों में वृद्धि, सहयोग और भागीदारी भी प्रकट होगी जनता के समक्ष एक अच्छी छवि भी स्थापित होगी।
नए ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रस्ताव में कहा है कि पूर्व में प्रस्तावित चोरमट्टी स्थल का चयन किया गया था, जहां सरकारी जमीन ही अधिक है और वहां से भविष्य में बाईपास रोड भी चिह्नांकित किया गया है जो बरबसपुर से बाल्को होते हुए राष्ट्रीय मार्ग से भी जुड़ेगा।
वहीं प्रस्तावित स्थल धनरास मेन रोड के समीप ही धीरू पावर जेन नामक प्लाट जो निरस्त हुआ है, वह स्थल भी नए ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण के लिए उपयुक्त है। बाल्को रोड पर देवू पावर प्लाण्ट की जमीन जो कई वर्षों से खाली पड़ी है, उसे नए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भी उचित माना जा रहा है। इस क्षेत्र में अन्य इसी प्रकार के विचारणीय स्थल और भी है।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि प्रस्तावित स्थल जो हर क्षेत्र से आवागमन सम्पर्क और क्षेत्रीय विकास के लिए सबसे उचित है, उन पर भी गंभीरता से विचार करके उचित निर्णय लें।