Korba: पुलिस को देख स्कूटी छोड़ भागा चोर..NTPC में चोर जमकर मचा रहे शोर…

0
147

कोरबा। हाई सिक्युरिटी वाले NTPC कॉलोनी में स्कूटी चोरी कर भाग रहे चोर ने पुलिस को देख छोड़ बाउंड्रीवाल से कूदकर भाग निकला। कॉलोनी में एक बाद एक चोरी को देखते हुए जनमानस कहने लगी है चोर कॉलोनी में जमकर शोर मचा रहे है।

बता दें कि एनटीपीसी के सी टाइप कॉलोनी में बीती रात स्कूटी चोरी कर भाग रहे युवक ने पुलिस को देख स्कूटी साइड लगाकर भाग निकला। पुलिस ने चोरी के स्कूटी को बरामद कर लिया है। हालांकि अभी भी सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाले आरोपी पकड़े नही गये है।

 

पुलिस की सक्रियता से मिली स्कूटी

सूत्र बताते है कि दर्री पुलिस के सक्रियता की वजह से चोरी के स्कूटी को बरामद किया गया है। स्कूटी चोरी की सूचना की बाद पुलिस संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पकड़े जाने के डर पुलिस को देख स्कूटी छोड़ चोर मौके से भाग निकला।