कोरबा। एक बार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर रहे समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। धर्म जागरण खंड और भाजपा जनता युवा मोर्चा ने भैसमा क्षेत्र में धर्म परिवर्तन की मंशा से प्रचार कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की है। उनका कहना था कि क्षेत्र में सर्वे करने के बहाने मतांतरण की मंशा से हिंदू परिवारों को बरगलाने का प्रयास कर रहे थे। वे हिंदू लोगों को यह भी कहते फिर रहे थे कि तुम बीमार हो और हम ठीक करेंगे। इसके लिए वे कैमिकल युक्त पानी भी पिला रहे थे।
हिन्दू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार एवं धर्म में मतांतरण कराने वालों के खिलाफ हिन्दू संगठनों द्वारा पुलिस थाना उरगा में यह शिकायत की गई है। धर्म जागरण खंड संयोजक एवं भाजयुमो उरगा मंडल अध्यक्ष किशन साव ने कहा कि उन्हें विश्व हिन्दू परिषद जिला सह संयोजक अखिलेश जायसवाल ने कॉल कर बताया गया कि भैसमा निवासी जानकी प्रसाद कौशिल के यहां और आसपास के घरों में कुछ लोग हिन्दू धर्म के खिलाफ प्रचार करते हुए अन्य धर्म अपनाने प्रेरित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वे अपने कार्यकर्ताओं दिलीप कौशिक, जीवन जायसवाल, राहुल श्रीवास व गोल्डी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक धर्म विशेष के प्रचारक लोगों को जबरन तुम बीमार हो व हम तुम्हें ठीक कर देंगे कहकर केमिकल युक्त जल पिलाया जा रहा था। पास के मोहल्ले में उनके कुछ अन्य साथी अपने धर्म के परिवारों का सर्वे के सर्वे बहाने से घर घर जाकर हिन्दू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे। ग्रामीणों तथा हिन्दू संगठनों को इसकी जानकारी मिलते हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में जुट गए। भाजपा नेता जोगेंद्र कौशिक, धर्म जागरण प्रान्त परियोजना प्रमुख शंकर दयाल साव, सह प्रमुख भोजराम देवांगन, सुनील सिंह, राजनारायण गुप्ता, संघ से अनाराम देवांगन, रामकुमार साहू, फागुराम श्रीवास, विहिप से जिला सह संयोजक अखिलेश जायसवाल, वासु सुर, युवा मोर्चा से शुभम हलवाई व अन्य मौके पर पहुँच गए। मतांततरित कर रहे लोगों से पूछे जाने पर अपने धर्म का प्रचार व सर्वे करने तथा उनके कुछ साथियों द्वारा धर्मंतरित कराने कि बात स्वीकार की। पहचान पत्र पूछने पर वे गोल मोल बात टालते रहे। इस बीच पूर्व गृहमंत्री रहे ननकीराम कंवर और उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुँच गए। थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ कर उन्हें समझाइश दी और लौट जाने को कहा गया। उसके बाद हिन्दू संगठनों के द्वारा थाना पहुंचकर उन धर्म प्रचारकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने कि मांग की गई है।