KORBA : पूर्व गृह मंत्री ने कलेक्टर को लिखी चिट्ठी.. बोले सिटी बस का परिचालन तत्काल करें शुरू …

440

कोरबा। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर जिले के सभी मार्गों में सिटी बस संचालन करने की मांग की है ।

उन्होंने लिखा है कि कोरबा से चांपा रेलवे स्टेशन तक रेलवे स्टेशन कोरबा से रजगामार , अजगरबहार, सतरेंगा, भैसमा , कटघोरा , बाकीमोगरा, दीपका, बालको, हरदीबाजार मार्ग मे सिटी बस का परिचालन करने की मांग की है। ननकीराम कंवर ने अपने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा कि कोरबा जिले को छोड़कर प्रायः सभी जिलों में सिटी बस का परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन कोरबा जिले मे नही किया गया है। जिससे यात्री व कॉलेज के बच्चों के आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आवागमन में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए सिटी बस का परिचालन कोरबा जिले के सभी मार्गों मे शीघ्रता से चालु करने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। ननकीराम कंवर के द्वारा कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखे जाने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरबा कलेक्टर के द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द सिटी बस का परिचालन कोरबा में करा दिया जाएगा।