Korba : पैरंट्स बोले कोचिंग कर लो, बेटी ने कहा ‘NO’.., विकल्पा ने यूट्यूब और सेल्फ स्टडी से पहले प्रयास में क्रैक किया NEET, अब डॉक्टर बनेगी बिटिया

496

कोरबा। जिले की होनहार बिटिया विकल्पा गुरंग ने बिना किसी कोचिंग के अपने पहले ही प्रयास में नीट किया क्वालीफाई कर लिया है। उसके माता-पिता ने कोचिंग कर लेने की भी सलाह दी थी, पर विकल्पा ने खुद पर भरोसा रखना बेहतर समझा। सेल्फ स्टडी और यूट्यूब की मदद से दिन-रात तैयारी कर सफलता पाई।

प्रतिभा किसी परिचय या सहारे की मोहताज नही होती। कोरबा की ऊर्जावान स्टूडेंट विकल्पा ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिखाया।उसने बिना किसी कोचिंग या ट्यूशन के नीट जैसे कठिन माने जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा को कैक कर दिया।विकल्पा के माता-पिता श्रीमती कुसुम गुरंग व गीत बहादुर गुरंग अपनी बेटी की सफलता से गर्वित और प्रसन्न हैं। विकल्पा की माता ने बताया की उन्होंने अपनी बेटी को कोचिंग ज्वाइन करने के लिए कहा, लेकिन उनकी बेटी को अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा था। उसने youtube के माध्यम से स्वाध्याय कर नीट की परीक्षा में 589 अंक अर्जित कर 35717 रैंक प्राप्त किया।

12वीं में भी ट्यूशन से इंकार, हासिल किए 97 प्रतिशत अंक

शुरू से ही मेधावी छात्रा रही विकल्पा अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रही है। सतत परिश्रम, लगन और एकाग्रता की राह पर चलते हुए अपनी मंजिलों को बढ़ रही है। पिछले वर्ष 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में भी विकल्पा ने इसी प्रकार बिना ट्यूशन के 97% प्राप्त किया था। विकल्पा सेंट विन्सेंट पल्लोटी की छात्रा रही है।