KORBA : बिरहोर समाज के सामाजिक सम्मलेन में शामिल हुए MLA…कहा समाज का उत्थान शिक्षा से ही संभव

0
192

कोरबा। पाली तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बिरहोर समाज के संभागीय सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समाज का उत्थान शिक्षा से ही संभव है। हालांकि पिछड़ी जनजाति के लोगो के विकास के लिए सरकार कई कदम उठा रही हैं लेकिन उसका लाभ शिक्षा के अभाव में लोगो को नही मिल पा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भले एक रोटी कम खाओ पर बच्चों को पढ़ाओ और समाज के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़े।


बता दें कि पाली ताना खार विधायक एवम मुख्य मंत्री अधोसंरचना प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहितराम आज पाली ब्लॉग के ग्राम पंचायत डोंगा नाला में संभाग स्तरीय बिरहोर समाज महासम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बिरहोर समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं के बारे में बतया और समाज के लोगो के लिए 10 लाख का सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कँवर ,जनपद पंचायत सदस्य विनोद खुरसेनगा, सरपंच श्रीमती पत्रिका खुरसेनगा , अनिल गुप्ता ,जसवंत लकरा ,समाज के अध्यक्ष एवं समाज के महिलाओं व बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।