0 ग्राम पंचायत रोगदा योजना की राशि के गबन का मामला, अब तक शुरू न हो सका लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रस्तावित योजना का काम और लाखों के हो गए वारे-न्यारे
कोरबा। जल की बुनियादी जरूरत पूरा करने शासन ने जल जीवन मिशन शुरू किया। घर-घर जल पहुंच सके, इसके लिए गांव-गांव में लाखों रूपये स्वीकृत किए गए पर योजना के क्रियान्वयन की बजाए इस राशि की बन्दरबांट की जा रही है। ग्राम रोगदा में भी कुछ ऐसी ही दशा है, जहां जल जीवन मिशन के लिए आए 9 लाख रुपए में से सरपंच और ठेकेदार ने मिलकर 4 लाख निकाल लिए। पर एक अरसा बीत जाने के बाद भी पानी मिलना तो दूर काम को शुरू भी नहीं किया गया है। मामले में गबन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की गई है।
कलेक्टर के समक्ष जन चौपाल में की गई यह शिकायत ग्राम पंचायत रोगदा के निवासी कौशल प्रसाद पटेल ने की है। उन्होंने लिखा है कि ग्राम पंचायत रोगदा व ग्राम रोगदा के डबरीपारा मोहल्ला में पानी की अत्यधिक समस्या को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (जल जीवन मिशन) अंतर्गत प्रस्तावित योजना लगभग 9 लाख रूपये की (सिन्टेक्स एवं एंगल सोलर पैनल) स्वीकृति प्रदान की गई थी।
इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत रोगदा के सरपंच गुरवार सिंह कंवर एवं ठेकेदार के द्वारा लगभग 4 लाख रूपए की राशि का आहरण कर लिया गया, किन्तु आज पर्यन्त तक इस योजना का लाभ ग्रामवासियों को नहीं मिल सका है। लोगों को पानी की सुविधा मिलना तो दूर, अब तक इस योजना में किसी भी प्रकार का कार्य तक प्रारंभ नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत रोगदा में गर्मी के दिनों में पानी की बहुत समस्या हो रही है। आए दिन बिजली चले जाने के कारण पीने के पानी के लिए 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। ग्राम पंचायत रोगदा में लगभग 66 परिवार निवासरत हैं। इस शिकायत के माध्यम से कलेक्टर को निवेदन किया गया है कि उनकी गंभीर समस्या को देखते हुए उचित कदम उठाए जाए और ग्रामवासियों को इस समस्या का निराकरण कराते हुए योजना का जल्द से जल्द लाभ दिलाया जाए। प्रशासन द्वारा उचित पहल की जाती है तो ग्राम वासियो को पानी के लिये एक किलोमीटर दूर जाना नहीं पड़ेगा। इस शिकायत के साथ ग्रामीणों ने अपने राशन कार्ड की कॉपी उसके नंबर सहित परिवार सूची भी संलग्न की है।