Korba : मतगणना के लिए पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्शन चार्ट.. पढ़े क्या है पुलिस का प्लान…

0
300

कोरबा। विधानसभा चुनाव के मतगणना के दिन यानी 3 दिसम्बर को रिसदी चौक से नकटीखार तिराहा तक मार्ग को बंद किया गया है। पुलिस ने रूट को डायवर्ट करते हुए रूट चार्ट जारी किया है। जिससे आम लोगो को आवागमन में असुविधा न हो।

बता दें कि विधानसभा चुनाव मतगणना को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्शन चार्ट जारी किया है। जारी चार्ट के मुताबिक 3 दिसंबर को रिस्दी चौक से नकटीखार तिराहा तक मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह उरगा की तरफ से आने वाले वाहन नकटीखार तिराहा से दादर रविशंकर नगर डायवर्ट किया गया है। वही रिस्दी चौक से घण्टाघर और रविशंकर नगर से दादर होते भालू सटका में अपनी गाड़ी पार्किग की ब्यवस्था की गई है। ट्रेलर वाहन बालको पेट्रोल पम्प रिस्दी चौक के पास कड़ा करने का निर्देश जारी किया गया है।उरगा तरफ से आने वाले भारी वाहन गोढ़ी मोड में खड़े रखने का निर्देश दिया है।