प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। शहर के पेटी कांट्रेक्टर ने युवती को पूर्व में डेढ़ लाख देने की बात कहते हुए अब ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
मामला सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत दर्री रोड निवासी अकील अहमद पिता स्व. अब्दुल हमीद 46 वर्ष का है। वे पेटी कॉन्ट्रेक्टर का काम करता है। उन्होंने अंबिकापुर निवासी एक युवती के द्वारा बलात्कार के केस में फंसा कर छवि धूमिल करने की धमकी देकर रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि अंबिकापुर जाने के दौरान 7-8 माह पहले युवती से अकील अहमद का परिचय हुआ था। अकील के मुताबिक युवती साजिश कर रुपए की मांग करने लगी और अब तक डेढ़ लाख रुपए दे चुका है लेकिन लगातार धमकी देकर फिर 50 हजार रुपए की मांग करने लगी। मना करने पर फोन में बलात्कार के मामले में फंसा देने की धमकी दी और कई आपत्तिजनक वीडियो और फोटो होना बता कर उसे वायरल करने की बात कह कर धमकाया। अकील अहमद की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में युवती के विरूद्ध धारा 384 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।