कोरबा। जिले में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को देश भक्ति के जज्बे के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से हो रही बारिश के बाद लोग देशभक्ति की भावना से लबरेज रहे। जिले के नागरिकों ने खुशी और उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज स्वतंत्रता दिवस पर कोरबा जिला मुख्यालय स्थित सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और सशस्त्र बलों की टुकड़ियों की सलामी ली।
बता दें कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ वासियों के लिए शुभकामना संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ देश की रक्षा के कार्य के दौरान शहीद हुए कर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट किया।मुख्य समारोह में नगर निगम कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय, कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण एवं नागरिकगण मौजूद रहे।