कोरबा।कोयलांचल में चल रहे सूदखोरी पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए सूदखोर संजय आजाद को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कर्जा एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई है।
बता दें कि दबंग एसपी यू उदय किरण के निर्देश व दर्री सीएसपी के मार्गदर्शन में लोगो की गाढ़ी कमाई चुसने वाला सूदखोर को गिरफतार किया गया है । मामला एसईसीएल में नौकरी करने वाले भोले भाले लोगो को कम ब्याज पर पैसा देने का वादा कर ब्याज पर ब्याज वसूलने वाले सूदखोरो का है। दर्री सीएसपी ने सूदखोरी कर लोगो को ब्लैक मेल करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कड़ी में बांकी मोंगरा क्षेत्र के रहने वाले संजय कुमार आजाद को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सूदखोर पर आरोप है कि लोगो को झांसे में लेकर उनका पासबुक और एटीएम को रखकर वेतन का सारा रकम आहरण कर लेता था। पास बुक और एटीएम मांगने पर उल्टा कर्जा का हिसाब बताते हुए धौंस दिखाता था।इसे लेकर प्रार्थी रामायण केवट ने कुसमुण्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए सूदखोर का काला चिट्ठा पुलिस को सौंपा था। पुलिस ने शिकायत की जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि संजय आजाद का मुख्य कारोबार सूदखोरी का है और लोगो को कम ब्याज पर रकम दिलाने के बहाने उनका एटीएम और पासबुक अपने पास रख लेता था। पुख्ता सबूत के आधार पर आरोपी संजय आजाद को पूछताछ करने सूदखोरी की बात को स्वीकार किया। जिस पर उसे गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।