कोरबा। शिक्षा विभाग के एपीसी खूब धमाल मचा रहा है। ताजा मामला प्रमोशन के बाद पोस्टिंग का है जिसमें शासन के नियमों को नजरअंदाज कर नजराना देने वालो को मनचाहे जगह पोस्टिंग की गई है।
बता दें कि डीईओ कार्यालय में पदस्थ सुपर डीईओ के निरेस्ट एपीसी एक से बढ़कर कारनामा कर रहे है। ताजा मामला शिक्षको के प्रमोशन के बाद पोस्टिंग का है जिसमे शासन के गाइडलाइन को नजरअंदाज करते हुए नज़राना देने वाले शिक्षकों को मनचाहा पोस्टिंग दी जा रही है। इसे लेकर शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं।
ये है मामला
जिलाशिक्षाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी प्रमोशन सूची में सहायक शिक्षक जो प्राथमिक शाला गेरवाघट में पदस्थ था उसे प्रमोशन में प्राथमिक शाला बांकी साइड में पदस्थ किया गया है जबकि शासन के गाइडलाइन की माने तो प्रमोशन के बाद भी पद्दोन्नत हुए शिक्षक को उसी स्कूल में पदस्थ किया जाना है। बाउजूद इसके नजराना लेकर सराकर के नियमो की अनदेखी की जा रही है।
डीईओ से हुई शिकायत
सहायक शिक्षक ने जिलाशिक्षाधिकारी को शिकायत करते हुए पोस्टिंगन को शासन के गाइडलाइन के मुताबिक करने को चिट्ठी लिखा है। उन्होंने शिकायत पत्र में शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन को भी संलग्न किया है और पोस्टिंग प्राथमिक शाला गेरवाघाट में करने को कहा है।
हाईकोर्ट जाने की तैयारी
शिक्षा विभाग में चल रहे सुपर डीईओ की मनमानी के खिलाफ अब शिक्षकों में मोर्चा खोल दिया है। पहले शिकायत कलेक्टर और डीईओ को देने के बाद मामले को हाईकोर्ट ले जाने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है की शिक्षा विभाग के बिगड़ैल अधिकारियों पर कार्यवाही तय है।
देखें सहायक शिक्षक की शिकायत पत्र