कोरबा। शनिवार को उरगा हाटी राज मार्ग पर सलिहाभाठा के समीप रोड किनाने खड़े ट्रेलर पर कोयला लोड ट्रेलर जा घुसी। रफ्तार की वजह से ट्रेलर के परखच्चे उड़ गये और ट्रेलर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। आसपास के लोगो ने बड़ी मशक्कत से ड्राइवर को केबिन से निकालकर उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
बता दें कि आज सुबह उरगा हाटी राजमार्ग में सलीहाभाठा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के को कोयला लोड ट्रेलर ने पीछे ने ठोकर मार दी।इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं चालक घंटों केबिन में फंसा रहा । करतला पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एसआर रोड लाइंस के ट्रेलर चालक अरुण यादव को हादसे में काफी चोटें लगी है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Recent Comments