Sunday, December 10, 2023
HomeकोरबाKorba :सीने में दर्द उठा और पुलिस जवान की हो गई मौत..पाली...

Korba :सीने में दर्द उठा और पुलिस जवान की हो गई मौत..पाली थाना में था पदस्थ..

कोरबा । बालको थाना के आवासीय परिसर में रहने वाले पुलिस जवान की सीने में दर्द उठा और गश खाकर जमीन पर गिर गया। तबियत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उपचार के हॉस्पिटल ले गये जंहा डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि पुलिस विभाग में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब बालको थाना के आवासीय परिसर में रहने एक पुलिस जवान के मौत की खबर आम हुई। जानकारी के मुताबिक पाली थाना में पदस्थ आरक्षक संजय दास बालको थाना के आवासीय परिसर में निवास करता था। पुलिस आरक्षक के सीने में अचानक दर्द उठा और वे गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का मूल निवास रतनपुर स्थित ग्राम छपोरा है। बालको पुलिस ने पीएम के लिए शव को मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल रवाना कर दिया है जहां उसका अंतिम संस्कार गृहग्राम छपोरा में ही किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments