कोरबा। ट्रैफ़िक सूबेदार भुनेश्वर कश्यप को आरआई यानी रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। आरआई श्री कश्यप को एसपी यू उदय किरण ने बैच लगाकर नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
बता दें कि राज्य शासन ने सूबेदारो को पदोन्नत कर आरआई बनाते हुए नई पोस्टिंग की है। पुलिस हेड क्वार्टर से जारी सूची में कोरबा जिला में पदस्थ ट्रैफिक सूबेदार भुनेश्वर कश्यप को आरआई बनाते मोहला मानपुर पोस्टिंग किया गया है।
उनकी पदोन्नत सूची जारी होने के बाद आज पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने एसपी कार्यालय में बैच लगाकर बधाई दी। एसपी ने कहा कि भुनेश्वर कश्यप ने अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने में कभी कोई चूक नहीं की। विभाग से जब जब उन्हें किसी।कार्य की जिम्मेदारी दी गईं, उसका बखूबी निर्वहन किया गया। उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि आशा है आगे भी उनका कार्य सराहनीय और अनुकरणीय रहेगा। इन्हीं शुभकामनाओ के साथ बधाई।
इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा भी शामिल रहे और भुनेश्वर कश्यप के कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें नई जिम्मेदारी के साथ नए जिले में पोस्टिंग की गई है। आशा है कि उनका कार्यकाल और अच्छा होगा।