कोरबा। शहर के हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले टीपी नगर कामर्शियल काम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से बारह दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गई है। शहर के सबसे बड़े कपड़ा शो रूम में लगी आग में तीन लोगो की मौत हो गई है। वही 100 करोड़ के नुकसान होने की आसंका है।
बता दें कि सोमवार दोपहर लगभग 1 बजकर 25 मिनट पर जंक्शन बॉक्स में शार्ट शर्किट हुआ और देखते ही देखते आग लपटे पूरे बिल्डिंग को आकोश में ले लिया। बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में इंडियन बैंक और साहेब कलेक्शन का शो रूम संचालित है। दोपहर पिक हवर्स होने की वजह से ग्रहको की भींड बैंक और कपड़ा शो रूम में रहती है। इस दौरान आग लगने के बाद बिल्डिंग में फंसे तीन लोगों की मौत हो गई है। आग लगने के घटना की सूचना के बाद प्रशासन और सार्वजनिक उपक्रमो की दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया है।