KORBA: शिक्षकों ने मंत्री भगत के समक्ष चिंता जताई, कहीं आचार संहिता के फेर में न टल जाए प्रमोशन की कार्रवाई

0 खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नति समिति ने लिखा पत्र। कोरबा। व्याख्याता के पद पर प्रमोशन की राह देख रहे शिक्षकों ने प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखकर फरियाद लगाई है। पत्र के माध्यम से उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि विधानसभा चुनाव अब करीब है और कभी … Continue reading KORBA: शिक्षकों ने मंत्री भगत के समक्ष चिंता जताई, कहीं आचार संहिता के फेर में न टल जाए प्रमोशन की कार्रवाई