कोरबा। स्वंत्रता दिवस पर अमुमन कर्मचारी सम्मानित होते हैं पर यह पहला अवसर है 15 अगस्त के पहले एक सचिव को निलंबन का गिफ्ट मिला हैं।
दरअसल पंचायत सरपंच चाह ही रहे थे कि उनके सचिव को हटाया जाए। अब उसे हटाने के लिए स्क्रिप्ट लिखा गया और जनपद सीईओ ने गौठान में अनियमितता का हवाला देते हुए सस्पेंसन के लिए फाइल बढ़ाया। जनपद सीईओ के अनुशंसा के आधार को मुहर लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर ने तिलकेजा के सचिव दिलीप धैर्य को निलंबित कर दिया। दिलीप धैर्य के निलंबन के बाद श्रीधर दीवान जो मसान पंचायत के सचिव है उन्हें तिलकेजा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। हालांकि जिस मंशा के अनुरूप दिलीप धैर्य को तिलकेजा से हटाया गया उस मंशा पर पलीता लगता दिख रहा हैं।